मंडुआडीह चौराहे पर फिर लागू हुई यू टर्न व्यवस्था, लोगों को जाम से मिल रही मुक्ति

manduadeeh
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अक्सर जाम की जद में रहने वाले मंडुआडीह चौराहे पर सोमवार को फिर से यू-टर्न व्यवस्था लागू की गई है। जिसके बाद यहां के लोगों को जाम से मुक्ति मिलने लगी। 

इससे पहले इस चौराहे पर सुबह के समय में ऑफिस अथवा व्यापार के लिए जाने का समय होता था। तो यह चौराहा जाम से घिरा होता रहता है। चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों लगते थे। अब इस चौराहे पर यू टर्न लागू हो जाने से लोगों को सहूलियत मिलने लगी है। उनका समय बचने के साथ ही आवागमन में भी सुविधा हो रही है। 

यू-टर्न की व्यवस्था लागू हो जाने से सोमवार को यहां पर जाम नहीं नजर आया। सभी पुलिसकर्मी ट्रैफिक संभालते हुए नजर आए। सभी गाड़ियां शांतिपूर्वक अपने अपने गंतव्य को जा रहीं थीं। 

दरअसल, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पिछले दिनों यह व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन बिजली विभाग के द्वारा अंडरग्राउंड बिजली केबल डालने के कारण खोद दिया गया था। जिसके बाद यह व्यवस्था रोक दी गई थी। अब नई व्यवस्था लागू हो जाने से आम जनमानस को काफी सहूलियत महसूस हो रही है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story