उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मार्कंडेय महादेव में किया जलाभिषेक
वाराणसी। प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के त्रयोदशी पर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव पहुंचकर भूतभावन भगवान मारकंडेय महादेव का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया।
तत्पश्चात वहां के पुजारीओं ने उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके पहले उन्होंने श्री श्री 1008 भवानी नंदन यति महाराज का आशीर्वाद लिया। यहां उनके साथ प्रमोद सिंह डब्बू, उपेंद्र दुबे बाबा, मुकेश सिंह, सनीश सिंह रघुवंशी, अवनीश पाठक निशू, विजेंदर यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।