उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने रिटायर्ड एसीपी दशाश्वमेध का किया सम्मान, कहा – आप हमारे दिलों में हैं 

acp dashashwamedh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने रिटायर्ड दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पाण्डेय का उनके सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया है। जनप्रिय एसीपी को सम्मनित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों व सर्राफा व्यवसाइयों ने सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ व महामंत्री शैलेश वर्मा ने किया। 

acp dashashwamedh

प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने कहा कि अवधेश पाण्डेय जी के रूप में हम लोगों को ऐसा अधिकारी मिला था, जो 24 घंटे सभी के लिए सुलभ रहते थे। साथ ही अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए तत्पर रहते थे। अवधेश पांडेय ने व्यापारियों व सामान्य नागरिकों के लिए पारिवारिक सदस्य की तरह कार्य किया। इनका कार्यकाल काशीवासियों को सदैव याद रहेगा। 

acp dashashwamedh

इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने कहा कि एसीपी दशाश्वमेध के पद पर कार्यरत रहते हुए अवधेश पाण्डेय द्वारा बनाया गया सुरक्षा कवच का अनुपालन अगर आगे के थाना प्रभारी व एसीपी करते रहेंगे, तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे। कहा कि एसीपी साहब अपना कार्यकाल पूरा होकर सेवानिवृत्त हुए हैं। वह हमारे दिलों में है और हमेशा रहेंगे। 

acp dashashwamedh

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन सिंह, अनूप जायसवाल, अमित सोनी, गणेश सोनी, धनंजय सोनी, विनोद, कृष्णा दीक्षित, पवन मालवीय, पप्पू यादव, निरंजन सेठ व सतीश वर्मा सहित कई दुकानदार सम्मिलित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story