मिर्जापुर हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सरकार से मुआवजे की मांग
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मिर्जापुर के कछवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। यह हादसा बीती रात ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर से हुआ, जिसमें रामसिंहपुर और बीरबलपुर ग्राम सभा के 13 मजदूरों में से 10 की मौके पर मौत हो गई और तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
अजय राय कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग रामसिंहपुर और बीरबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस पार्टी ने मृतकों और घायलों की आर्थिक सहायता भी की। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, पंकज सोनकर, राजीव गौतम, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।