काशी में मना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिन, सारंगनाथ मंदिर में हवन-पूजन, दीर्घायु की कामना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिन गुरुवार को काशी में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। सारनाथ स्थित सारंगनाथ मंदिर में उनकी तस्वीर रखकर हवन-पूजन के साथ दीर्घायु, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर युवाओं ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चलने का संकल्प लिया।

vns

युवा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री शिशिर सिंह विक्की ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर सबसे पहले सारंगनाथ तालाब की साफ-सफाई की गई। इसके बाद मंदिर में मुख्यमंत्री की तस्वीर रखकर मिठाई वितरण और हवन-पूजन किया गया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि वे बाबा विश्वनाथ से उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करें।”

 

शिशिर सिंह ने आगे कहा कि योगी जी सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए आज सारनाथ मंदिर में उनका जन्मदिन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के संकल्प के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन अयोध्या में रामलला मंदिर के स्वर्ण शिखर का शिलान्यास हो रहा है, जो इस जन्मदिन को और भी खास बनाता है।

vns

कार्यक्रम में आकाश प्रजापति सहित अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। इस आयोजन में बाबा विश्वनाथ और सारंगनाथ महादेव के चरणों में लड्डू की मिठाई अर्पित कर योगी आदित्यनाथ के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की गई। 

Share this story