नगर विकास मंत्री ने की मीटिंग, त्योहारों से पूर्व सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट दुरूस्त करने के दिए निर्देश
वाराणसी। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने निगम की समीक्षा मीटिंग की। इस दौरान आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर की सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाह अफसरों को सख्त हिदायत दी।
वाराणसी नगर की खराब स्ट्रीट लाइटों, विशेष रूप से ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा स्थापित लाइटों की मरम्मत में हो रही देरी पर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन और ईईएसएल कंपनी के उच्च अधिकारी तुरंत वाराणसी का दौरा करें। इस देरी के कारणों का पता लगाकर शीघ्र समाधान निकालें, ताकि दशहरा से पहले सभी स्ट्रीट लाइटें ठीक हो जाएं। खराब लाइटों के मरम्मत में हो रही देरी से शहर के कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है, जिससे सुरक्षा और यातायात दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
आगामी दुर्गापूजा, दशहरा और दीवाली के अवसर पर नगर की सफाई व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। मंत्री ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को सभी स्थानों पर नियमित रूप से कूड़े का उठान सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि त्योहारों के दौरान शहर साफ-सुथरा रहे। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न हो और सभी क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
नवविस्तारित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई। इस पर महापौर अशोक तिवारी ने सुझाव दिया कि सड़कों के निर्माण से पहले वहां सीवर और पेयजल लाइनों की स्थापना की जाए। इससे सड़कों को लंबे समय तक नुकसान से बचाया जा सकेगा, क्योंकि इन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में सड़कों की बार-बार मरम्मत की आवश्यकता पड़ती है।
इस बैठक में शासन स्तर से प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, निदेशक स्थानीय निकाय अनुज झा, ईईएसएल के अधिकारी, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।