UPSC Result 2024: मिर्जापुर के रोहित सिंह को सिविल सेवा परीक्षा में मिला 241 वां रैंक, समर्थकों में हर्ष का माहौल

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 में मिर्जापुर के होनहार युवा रोहित सिंह ने 241वीं रैंक प्राप्त कर मिर्जापुर सहित सम्पूर्ण वाराणसी क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। 

गौरतलब है कि रोहित सिंह ने इससे पूर्व सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 480 वीं रैंक प्राप्त की थी तथा वर्तमान में वे बबिना कैंट, झांसी में Indian Defense Estate Service (IDES) के अंतर्गत Chief Executive Officer (CEO) के पद पर कार्यरत हैं। 

rohit singh

रोहित सिंह अपने परिवार में दो भाइयों में बड़े हैं। उनके छोटे भाई अध्ययनरत हैं। उनकी माता शशिकला सिंह एवं पिता श्याम सुंदर सिंह का आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहा है। साथ ही उनके चाचा संतोष कुमार सिंह, जो वर्तमान में बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में वरिष्ठ आंकड़ा संसाधक प्रबंधक (Sr. EDPM) के पद पर कार्यरत हैं, उनका मार्गदर्शन उनके जीवन में प्रेरणास्रोत रहा है। 
 

Share this story