बरेका को UPNEDA ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, ऊर्जा संरक्षण की प्रतिबद्धता का परिणाम
वाराणसी। बरेका को "रेलवे वर्कशॉप सेक्टर" में ऊर्जा संरक्षण के लिए UPNEDA ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (UPNEDA) द्वारा प्रदान किया गया।
बरेका ने ऊर्जा कुशल तकनीकों और नवीकरणीय ऊर्जा के सफल क्रियान्वयन से उल्लेखनीय ऊर्जा बचत हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए बरेका को लगातार दूसरा प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जो संस्थान की ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बरेका ने ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए कई अग्रणी कदम उठाए, जिनमें ऊर्जा कुशल उपकरणों का उपयोग, सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग और ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों का कार्यान्वयन शामिल है। इन प्रयासों के चलते बरेका ने न केवल ऊर्जा की खपत में कमी की बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान दिया।
यह पुरस्कार बरेका की समर्पित टीम और नेतृत्व की प्रतिबद्धता का परिणाम है। बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि संस्थान भविष्य में भी ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करने की दिशा में कार्य करता रहेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।