दशाश्वमेध क्षेत्र में सपा नेता के घर फायरिंग करने वाले एक लाख के इनामिया को UP STF ने दबोचा, गैंग बनाकर करता है वसूली

ankit yadav
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। दशाश्वमेध क्षेत्र में दिन-दहाड़े सपा नेता दिनेश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले एक लाख रुपए के इनामिया को UP STF ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। STF ने अंकित यादव को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से ही झारखंड में छिपकर रह रहा था। एसटीएफ आरोपी को थाना पाकुर नगर कोतवाली (झारखण्ड) में पेश कर न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड पर वापस ला रही है। आरोपी अंकित यादव पुत्र – बंशी यादव लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड का रहने वाला है। 

एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह इस मामले की जांच कर रहे थे। सबूतों व गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अंकित यादव एक मनबढ किस्म का दबंग अपराधी है। इसने अपने क्षेत्र के कुछ मनबढ किस्म के लडको का एक गैंग बनाया है। यह गैंग आस-पास को लोगों से वसूली आदि का काम करता है। आस-पास के लोगों में इसका इतना भय है कि लोग इसकी शिकायत पुलिस से करने में डरते थे। इसके विरूद्ध कैंट, कोतवाली समेत वाराणसी कमिश्नरेट के कई थानों में कई केस दर्ज हैं।

प्रकरण के मुताबिक, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट में दिन-दहाड़े अंकित यादव ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर पर चढ़कर जान मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें दिनेश यादव सहित कुल 3 लोग गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस मामले में अंकित यादव के कई साथियों को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। घटना के बाद तत्कालीन दशाश्वमेध थानेदार को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर करते हुए तत्कालीन चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story