यूपी पुलिस भर्ती पहली पाली की परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों को करियर की चिंता, बोले, इस बार न लीक हो पेपर

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पहली पाली की परीक्षा शुक्रवार की सुबह 10 बजे वाराणसी के 80 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई, जो 12 बजे तक चलेगी। पहली पाली में 33 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थी सुबह साढ़े आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। केंद्रों पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। परीक्षार्थी सुरक्षा इंतजाम से संतुष्ट दिखे। यह उम्मीद जताई कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा, वरना भविष्य बर्बाद हो जाएगा। 

नले

हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज में बने केंद्र पर परीक्षा देने आए प्रयागराज नैनी निवासी अभ्यर्थी आकाश पांडेय ने कहा कि अच्छे से तैयारी कर परीक्षा देने आए हैं। बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना है कि कामयाब हों। पहले की तरह पेपर लीक न होने पाए। प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन और सुचारू रूप से संपन्न कराने की जो व्यवस्था बनाई है, वह बनी रहे। आजमगढ़ से परीक्षा देने आए अजय भुवन यादव ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त आवागमन की व्यवस्था की गई है। रोडवेज बस के कंडक्टर ने बहुत परेशान किया। प्रवेश पत्र की कापी जमा कराई जा रही है। अच्छा था कि तीन कापी लेकर चले थे, वरना परीक्षा की वजह से दुकानें बंद कराई गई हैं। ऐसे में बहुत दिक्कत हो जाती है। कहा कि प्रशासन की व्यवस्था बनी रहे। इस बार पेपर लीक न होने पाए वरना भविष्य बर्बाद हो जाएगा। 

नले

प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए वाराणसी में लगभग 100 स्थानों पर हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत प्रमुख स्थलों पर हेल्प डेस्क बने हैं। वहीं अभ्यर्थियों के ठहरने आदि का इंतजाम भी कराया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 और 31 अगस्त तक होगी।

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story