डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे वाराणसी, तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल 

keshav maurya
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

उपमुख्यमंत्री बुधवार की शाम दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे। यहां बीजेपी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उसके बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। केशव प्रसाद मौर्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उसका नेतृत्व करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। ब्रजेश पाठक पहले ही वाराणसी पहुंच गए। उन्होंने भारत विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। 

एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत करने वालों में मेयर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य व बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रोटोकाल प्रभारी शैलेश पांडेय के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story