यूपी कालेज के हॉकी ग्राउंड और शिवपुर मिनी स्टेडियम में होंगे कई विकास कार्य, बेहतर होंगी सुविधाएं 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी कालेज के हॉकी ग्राउंड और शिवपुर मिनी स्टेडियम में विकास कार्य कराकर आधुनिक बनाया जाएगा। इसको लेकर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अनुमानित लागत के साथ विस्तृत प्लान मांगा है। खेल मैदानों का विकास होने से खिलाड़ियों को सहूलियत होगी। वहीं खेल को भी बढ़ावा मिलेगा। 

वीडीए उपाध्यक्ष ने खेल मैदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान यूपी कालेज के प्रधानाचार्य ने वीडीए उपाध्यक्ष को बताया कि हाकी ग्राउंड में एस्ट्रोटर्फ फ्लोरिंग, बोरिंग स्प्रींकलर, बास्केटबॉल कोर्ट, चेंजिंग रूम, बास्केटबाल कोर्ट, चेंजिंग रूम, हाकी कोर्ट के लिए नेट, क्रिकेट पिच के लिए नेट और अन्य सुविधाओं की जरूरत है। 

उन्होंने बताया कि स्टेडियम में बैठने के लिए बेंच, मिट्टी एवं लेवलिंग कार्य, बाउंड्रीवाल का जीर्णोद्धार, पवेलियन निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था, स्टेडियम के चारों कोनों पर हाईमास्टल लाइट, योग स्थल का सुंदरीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे। कोशिश है कि खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story