यूपी कालेज में नया सत्र एक अगस्त से, 20 से काउंसिलिंग की तैयारी
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज के स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब काउंसिलिंग की तैयारी तेज हो गई है। महाविद्यालय प्रशासन 20 जुलाई से काउंसिलिंग और उसके बाद एडमिशन शुरू कराने की तैयारी में जुट गया है। यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों की द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू कर दी जाएंगी। वहीं, नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं (स्नातक-स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष) की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है।
उदय प्रताप कालेज में स्नातक की 1991 और स्नातकोत्तर की 720 सीटों पर प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से ही पंजीकरण शुरू हो गया था। 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, मगर फीस भुगतान कर प्रवेश परीक्षा में 7000 अभ्यर्थी शामिल हुए। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी और एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी एजी आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आठ से 12 जुलाई तक परीक्षाएं कराई गईं। अब कालेज प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सत्र संचालन की तैयारी में जुट गया है।
कालेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के बाद इसी महीने काउंसिलिंग कराई जाएगी। पुराने पाठ्यक्रमों (द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष) वाली कक्षाएं एक अगस्त से शुरू कर दी जाएंगी। स्नातक और स्नातकोत्तर में नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को सत्र संचालन के लिए 15 अगस्त तक इंतजार करना पड़ सकता है। 16 से उनकी कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए 20 जुलाई से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कराई जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।