यूपी कालेज में चलेगा बीएससी टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स, विद्यापीठ में भी दो नए कोर्स 

up collage
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी कालेज में आगामी सत्र से टूरिज्म व हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट के नए कोर्स की शुरूआत करने की तैयारी है। हालांकि इस पर अंतिम मुहर काशी विद्यापीठ की टीम के दौरे के बाद लगेगी। इसके अलावा विद्यापीठ में भी दो नए कोर्स की शुरूआत हो रही है। ऐसे में नए शैक्षणिक सत्र से स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं के पास तीन नए विकल्प होंगे। 

यूपी कालेज में स्नातक की 1991 सीटों पर दाखिले की कवायद चल रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो 31 मई तक चलेगी। अब तक कालेज में स्नातक में प्रवेश के लिए 3500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस बीच कालेज ने टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट में बीएससी पाठ्यक्रम संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है। 

यूपी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी इन टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट का कोर्स संचालित करने की पूरी व्यवस्था बना दी गई है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला विश्वविद्यालय की टीम के दौरे के बाद होगा। 

काशी विद्यापीठ में दर्शन शास्त्र में एमए इन योगा और मनोविज्ञान विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन म्यूजिक थेरेपी का एक वर्ष का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। योगा में 66 और मनोविज्ञान में 30 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसके साथ ही बनारस में उच्च शिक्षा में पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों के पास तीन नए विकल्प मौजूद होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story