यूपी कॉलेज में आज से शुरू हो गये यूजी व पीजी के एंट्रेंस एग्जाम, 5 दिनों में चलेंगी परीक्षाएं

up collage
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद के समस्त स्कूल, कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो गया है। ऐसे में डिग्री कॉलेजों में भी नए सत्र में एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है। उदय प्रताप कालेज में आज से एंट्रेंस एग्जाम शुरू हो रहे हैं। जो आगामी 12 जुलाई तक होंगे। वहीं काशी विद्यापीठ में भी 20 जुलाई से एंट्रेंस एग्जाम कराने की तैयारी है। इसके अलावा शहर के हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी डिग्री कालेज प्रशासन ने शुरू कर दी है।

इन विषयों का होगा एंट्रेंस एग्जाम 

उदय प्रताप कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम और स्नातक के एमए, एमएससी, एमकॉम में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गयी हैं। 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बीए और शाम को शाम 3 बजे से 5 बजे तक एमएससी फिजिक्स और वनस्पति विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story