यूपी कालेज में आठ जुलाई से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा, दो पालियों में 5 दिन चलेंगीं परीक्षाएं

up collage
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज ने यूजी-पीजी के लिए आवेदन की तिथि एक बार बढ़ाने के बाद अब प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम में प्रवेश के लिए आठ से 12 जुलाई तक प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएंगी। एक जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड होंगे और आठ जुलाई को सुबह आठ से 10 बजे तक बीए और शाम की पाली में तीन से पांच बजे तक एमएससी भौतिक एवं वनस्पति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा होगी। 

नौ जुलाई को सुबह की पाली में आठ से 10 बजे तक बीएससी गणित और शाम की पाली में तीन से पांच बजे तक एमएससी जंतु विज्ञान, गणित और एमए की प्रवेश परीक्षा होगी। 10 को सुबह आठ से 10 बजे तक बीकॉम और शाम तीन से पांच बजे तक एमएससी रसायन विज्ञान एवं एमकॉम की प्रवेश परीक्षा होगी। 

11 को सुबह आठ से 10 बजे तक बीएसएसी जीव विज्ञान और शाम की पाली में तीन से पांच बजे तक एमएससी कृषि और 12 जुलाई को सुबह आठ से 10 बजे तक बीएससी कृषि (ऑनर्स) की प्रवेश परीक्षा होगी। प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार आवेदन पिछली बार के मुकाबले काफी कम आए लेकिन, अब प्रवेश परीक्षा कराकर सत्र शुरू कराया जाएगा। अभ्यर्थी एक जुलाई को दोपहर दो बजे के बाद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story