यूपी बोर्ड के मेधावियों का हुआ सम्मान, मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
वाराणसी। सारनाथ क्षेत्र के सथवां स्थित चिराग कोचिंग सेंटर में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के डायरेक्टर दीपक मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।

डायरेक्टर ने बताया कि इस वर्ष भी चिराग कोचिंग सेंटर ने जिले में अपनी विशिष्ट पहचान कायम रखी है। बारहवीं कक्षा में प्रिया यादव ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान हासिल किया, जबकि प्रियांशी यादव ने गणित में 98 अंक प्राप्त कर कोचिंग और क्षेत्र का नाम रोशन किया। दीपक मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर उनका मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में कोचिंग के अध्यापक अवनीश मिश्रा ने बच्चों की मेहनत और कोचिंग की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "जीत की हर बात पर लिखा जाएगा, मेहनत के सम्राट पर लिखा जाएगा। जब-जब बात आएगी उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं की, तब-तब चिराग कोचिंग का नाम लिया जाएगा।" छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के अनुशासन, नियमित अभ्यास और अध्यापकों के मार्गदर्शन को दिया। बातचीत के दौरान सभी ने स्वीकार किया कि सही दिशा और सटीक मार्गदर्शन सफलता की कुंजी है।
दसवीं कक्षा के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं में रुचिता पटेल (88.3 प्रतिशत), प्रियांशी यादव (88.16 प्रतिशत), अनुज तिवारी (84.83 प्रतिशत), सानिया यादव (84.4 प्रतिशत), सिद्धार्थ पटेल एवं सुधीर यादव (84 प्रतिशत), सौरभ यादव (82.5 प्रतिशत), कृष्णा पटेल (82.16 प्रतिशत), आदर्श पटेल (81.16 प्रतिशत), श्रवण यादव (79.16 प्रतिशत) और आयुष यादव (78.16 प्रतिशत) शामिल रहे।
बारहवीं कक्षा के सफल छात्रों में प्रिया यादव (89.8 प्रतिशत), ज्योति यादव (84.4 प्रतिशत), उदय प्रताप सिंह (82.6 प्रतिशत), आँचल यादव (82.2 प्रतिशत), पूजा पटेल (81.4 प्रतिशत), लाजो यादव (79.4 प्रतिशत), अर्जुन पटेल (79 प्रतिशत), सुनैना यादव (78.6 प्रतिशत), खुशी यादव (77.6 प्रतिशत) और अमांशु पाल (74.4 प्रतिशत) ने शानदार प्रदर्शन किया। सम्मान समारोह में शिक्षक आनंद पटेल, अवनीश मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, अजित पटेल, दीपेश, नीरज, सच्चिदानंद, प्रिया, संध्या, बिनु, अंजलि, नेहा, आंचल, रूपाली और अमन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

