UP Board : कापी जांचने में दो फीसदी गलती मिली तो अयोग्य होंगे परीक्षक, अच्छी हैंडराइटिंग पर मिलेंगे अतिरिक्त एक नंबर
वाराणसी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की कापियों का मूल्यांकन शनिवार से शुरू होगा। इसके लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। वहीं परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन बोर्ड ने परीक्षकों के लिए मानक भी निर्धारित किए हैं। दो फीसदी गलती मिलने पर परीक्षक तीन साल के लिए अयोग्य हो जाएंगे। वहीं अच्छी हैंडराइटिंग वाले परीक्षार्थियों को एक अंक अतिरिक्त मिलेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय पर पूर्वांचल के जिलों के 55 मूल्यांकन केंद्रों की परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। अपर सचिव डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि मूल्यांकन का कार्य त्रुटि रहित और पारदर्शी होना चाहिए। परीक्षक को कापी जांचते समय सावधानी बरतनी होगी। प्रशिक्षक उपसचिव साहब सिंह यादव और सहायक सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 90 फीसदी से अधिक और शून्य अंक वाली कापियों की दोबारा जांच कराई जाएगी।
परीक्षकों को स्टेप बाई स्टेप नंबर देने होंगे। यदि कोई प्रश्न तीन स्टेप में पूछा गया है और परीक्षार्थी ने स्टेप बाई स्टेप उत्तर लिखा है। दो स्टेप तक उत्तर सही हैं तो उसे सही स्टेप के अंक देने होंगे। बताया कि हाईस्कूल के परीक्षक को एक दिन में अधिकतम 50 व इंटर के परीक्षक को 45 कापियां जांचने के लिए दी जाएंगी। मूल्यांकन के पहले दिन उप प्रधान परीक्षक आदर्श उत्तर पुस्तिका के रूप में 20 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। इसके बाद परीक्षक कापियां जांचेंगे।
उन्होंने बताया कि दो सदस्यीय अंकेक्षण टीम रोजाना जांची गई कांपियों को रैंडम चेक करेगी। यदि परीक्षक की ओर से आधा फीसदी गलती मिली तो 25 प्रतिशत, एक प्रतिशत गलती पर 50 प्रतिशत और दो फीसद गलती करने पर 85 फीसदी पारिश्रमिक काट दिया जाएगा। वहीं दो प्रतिशत तक त्रुटि वाले परीक्षक तीन साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।