UP Board Exam 2025 : परीक्षार्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची जारी, जिलों में भेजी जा रही 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षार्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची जारी कर दी गई है। सूची क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंच गई है। इसे सील बंद लिफाफे में जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

23 जनवरी से पहले नामावली के सील बंद लिफाफे अयोध्या, आजमगढ़, मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के 15 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में भेजे जाएंगे। एक फरवरी से पहले सभी नामावली 15 जिलों में भेज दी जाएगी। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों के अनुसार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के आनलाइन आवेदन के आधार पर नामावली सूची प्राप्त हो गई है। इसे सभी जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 23 जनवरी से पहले सूची सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

Share this story