UP Board : जिले के चार केंद्रों पर जांची जाएंगी 5.61 लाख कापियां, 16 से शुरू होगा मूल्यांकन
वाराणसी। यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर अन्य मंडलों से कापियां पहुंचने लगी हैं। 31 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों के अनुसार परिक्षेत्र में आने वाले 15 जिलों में हुई परीक्षाओं के बाद संकलन केंद्रों में रखी गई कापियां दूसरे जिलों में भेजी जा रही हैं। परिक्षेत्र में 55 मूल्यांकन केंद्रों पर कापियां आ रही हैं। यहां पहले ही मूल्यांकन प्रपत्र भेजा जा चुका है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि जिले में राजकीय क्वींस कालेज, राजकीय प्रभुनारायण इंटर कालेज, महाबोधि इंटर कालेज और भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज में कापियों का मूल्यांकन निगरानी के बीच कराया जाएगा।
271 उप प्रधान परीक्षक और 2622 परीक्षक की लगी ड्यूटी
कापियों के मूल्यांकन के लिए 271 उप प्रधान परीक्षक और 2622 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। हाईस्कूल की 3,22,479 और इंटर की 2,33,990 कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षकों को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।