अनोखी चोरी: न ताला टूटा न दरवाजा, फिर भी छह लाख पार
वाराणसी। रामनगर पंचवटी मार्ग पर स्थित एक अपार्टमेंट में एक रहस्यमय चोरी की घटना सामने आई है। चोरी भी ऐसी कि फ्लैट के किसी दरवाजे का न ताला टूटा न कोई सिटकनी चटकी। इसके बावजूद घर की आलमारी से छह लाख दस हजार रुपये चोरी हो गए।
पंचवटी रोड स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में डॉ० शिवशंकर किराए पर रहते हैं। बुधवार को वह परिवार समेत एक समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। डॉ० शिवशंकर जब समारोह वे घर लौटे तो आलमारी खुली थी और दो जगह रखे छह लाख दस हजार रुपयों के अलावा एक 30 ग्राम की सोने की चेन गायब थी।
दिलचस्प यह रहा कि इतना पैसा होने के बावजूद चिकित्सक ने आलमारी में लॉक नहीं लगा रखा था। वहीं आलमारी में रखा कुछ और कैश तथा जेवर भी चोरों ने नही छुआ। चोरी की सूचना मिलने पर रामनगर थाने से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस दौरान सीसीटीवी फूटेज भी खंगाला जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।