काशी तमिल संगमम में शामिल हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित काशी तमिल संगमम–4 के कार्यक्रम में गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी पहुंचे। यह आयोजन विश्वविद्यालय के ठाकुर ओंकारनाथ परीक्षा भवन में किया जा रहा है, जहाँ उन्होंने भारत की भाषाई, सांस्कृतिक और वैचारिक विविधता को देश की पहचान और शक्ति बताया।
मंत्री ने संगमम को अनूठा और व्यापक पहल बताते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विभिन्न भारतीय भाषाओं, साहित्य, संस्कृति और ज्ञान परंपराओं को एक साझा मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि “भारत की विविधता ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है। काशी तमिल संगमम इन विविध परंपराओं को जोड़ने और समझ को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।”

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या भविष्य में केरल और कर्नाटक को भी संगमम से जोड़ा जाएगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा “आइडिया अच्छा है आपका। यह देश का ही संगम है, यही सोचिए।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत चौधरी, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय तथा राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने प्रेरक उद्बोधन में काशी तमिल संगमम् की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन देश की दो प्राचीन और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को अद्भुत रूप से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कहा कि हम भले अलग भाषाएँ बोलें और हमारे विचार भिन्न हों, परंतु हमारा साझा मूल्य-तंत्र और संविधान हमें एक सूत्र में बाँधता है। भाषा कोई बाधा नहीं, बल्कि वह सेतु है जो तमिलनाडु और काशी को एक परिवार की तरह जोड़ता है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बनारस की आध्यात्मिकता और आकर्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि कौन बनारस आना नहीं चाहता? यह शहर स्वयं लोगों को अपनी ओर खींच लेता है। उन्होंने बीएचयू को मात्र एक शिक्षण स्थल नहीं बल्कि एक सशक्त सामाजिक संस्थान बताया। मार्क ट्वेन के प्रसिद्ध उद्धरण का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि बनारस इतिहास, परंपराओं और किंवदंतियों से भी अधिक प्राचीन है। बदलते वैश्विक परिवेश पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन की गति वर्षों में नहीं, बल्कि क्षणों में मापी जाती है। ऐसे समय में बीएचयू से यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स, नवीन शोध और पेटेंट जैसे उपलब्धियों की अपेक्षा स्वाभाविक है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी बहुभाषी, संवेदनशील और वैश्विक दृष्टिकोण रखने वाली है, और उन्होंने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय भाषाएँ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।
बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने अपने स्वागत संबोधन में तमिलनाडु से आए अतिथियों का हृदय से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि काशी और तमिलनाडु के बीच आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ज्ञानपरंपरा पर आधारित संबंध सदियों से स्थापित हैं। शैव-वैष्णव परंपराएँ, मठ-पीठ, संत-विद्वान तथा तीर्थयात्राएँ इन दोनों प्रदेशों को एक अदृश्य सेतु से जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् कोई नया संबंध नहीं रचता, बल्कि एक प्राचीन बंधन को नई पीढ़ियों के लिए पुनर्जीवित करता है। उन्होंने बताया कि वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों में लगभग 50 तमिल भाषा शिक्षक कार्यरत हैं, जो इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान की जीवंत मिसाल है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि तेनकासी से प्रारंभ हुआ अगस्त्य कार अभियान काशी पहुंच चुका है, जो इन ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है।
प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि काशी की प्रत्येक गली, घाट और शिखर में सदियों का ज्ञान, प्रेम और भक्ति गुंजित है, और आज यह पावन नगरी तमिलनाडु के प्रतिनिधियों का हृदय से स्वागत कर रही है। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की राष्ट्रीय दृष्टि का महत्वपूर्ण अंग है, जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक समन्वय और एकता को बढ़ावा देना है।

सत्र के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने काशी विश्वविद्यालय के दो महत्वपूर्ण कला एवं विरासत केंद्रों का भी अवलोकन किया। डॉ. निशांत के नेतृत्व में उन्होंने भारत कला भवन संग्रहालय का भ्रमण किया, जहां भारतीय कलाओं, ऐतिहासिक प्रतिमाओं और दुर्लभ शिल्प सामग्री को देखकर प्रतिनिधि अत्यंत प्रभावित हुए। इसके अतिरिक्त, प्रो. सुरेश जांगीड़ के नेतृत्व में उन्होंने दृश्य कला संकाय के कला संग्रहालय का भी अवलोकन किया, जहाँ पारंपरिक और समकालीन कला के विविध रूपों की प्रदर्शनी ने प्रतिभागियों को भारतीय कलात्मक अभिव्यक्ति की व्यापकता से परिचित कराया।
कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की सिद्धिदात्री भारद्वाज और कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रो. शिवशंकरी द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। सत्र में हुई चर्चाओं, अंतःक्रियाओं और प्रदर्शनों ने उपस्थित पेशेवरों और शिल्पकारों के लिए नई सीख, नवाचार और सहयोग के अवसरों का मार्ग प्रशस्त किया।

