वाराणसी : लोकबंधु राजनारायण के पुत्र के निधन पर शोक जताने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, परिजनों को बंधाया ढांढस

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समाजवादी आंदोलन के स्तंभ और लोकबंधु के रूप में प्रसिद्ध स्वर्गीय राजनारायण के जेष्ठ पुत्र तथा राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब के पूर्व प्रबंधक राधे मोहन सिंह उर्फ कल्लन बाबू के निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। रविवार को उनके निधन की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कल्लीपुर गांव स्थित उनके आवास पहुंचीं। उन्होंने दिवंगत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर गहरी संवेदना व्यक्त की और पुत्र सुशील सिंह 'तोयज' सहित परिजनों को ढांढस बंधाया।

इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने दिवंगत राधे मोहन सिंह के सामाजिक योगदान और सादगीपूर्ण जीवन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज में प्रेरणास्रोत होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत विकास की ओर निरंतर अग्रसर है।

जनगणना की अधिसूचना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सही आंकड़े अत्यंत आवश्यक हैं और इसके लिए सभी नागरिकों को सजग और जिम्मेदार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनगणना से सामाजिक-आर्थिक विश्लेषण और नीतियों के निर्माण में सहायता मिलेगी, जिससे देश को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह ने लोकबंधु राज नारायण के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर प्रकाश डाला, वहीं राधे मोहन सिंह के समाजसेवा से जुड़े कार्यों को याद किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, रेखा पटेल, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, डॉ. रमेश पटेल, नीरज सिंह, राजकुमार पटेल, धीरेन्द्र सिंह 'सोनू', आलोक सिंह और जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जामुराद के डंगहरिया गांव भी पहुंचीं, जहां उन्होंने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सियाराम पटेल के बड़े भाई प्रेमनाथ पटेल के निधन पर भी शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share this story