केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने उद्यमियों से किया संवाद, बोले, अवसर कई, बड़ी छलांग लगाएं प्रतिभावान युवा 

पीयूष गोयल
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उद्यमियों से संवाद किया। उन्होंने नदेसर स्थित एक होटल में युवा उद्यमियों से संवाद किया। वहीं दुर्गाकुंड हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अंध विद्यालय प्रांगण में काशी के उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने वर्तमान परिवेश में व्यापार के लिए अवसरों के बारे में बताया। साथ ही पीएम मोदी की उद्योग को लेकर कार्यों और विजन से अवगत कराया। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रतिभावान युवाओं के पास अवसर बहुत हैं। वे लंबी छलांग लगाएं। यह भी सच है कि भारत में लाख समस्यांएं भी होंगी लेकिन उसके समाधान के लिए हमारे पास करोड़ों दिमाग भी है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प के साथ जो विकास कार्य किया है, उसकी कल्पना भी दूसरा कोई नेता नहीं कर सकता। पीयूष गोयल ने कहा कि वर्तमान में देश का कोई भी कोना हो. पूर्वोत्तर के राज्य हों या फिर उत्तर भारत का इलाका। हर ओर से नए आइडिया सामने आ रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि देश का युवा बड़ी छलांग लगाने के लिए बेताब है। यह भी सच है कि सरकारी नौकरी में भी प्रतिभावान युवाओं की जरूरत है। देश चलाने के लिए ईमानदार व कर्मठ युवा अफसरों का बहुत योगदान होता है। केंद्र व प्रदेश की ओर से ऐसे युवाओं को भी अवसर मिल रहे हैं। युवाओं पर देश को भरोसा है। वे अपनी प्रतिभा से भारत को विश्व की बड़ी शक्ति बनाएंगे।

पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि विकास के माडल के रूप में बनारस सबके समक्ष है। वर्ष 2013 में पहली बार बनारस आया था। वह पल भूलता नहीं है। चारों ओर गंदगी फैली थी। सफाई का कांसेप्ट नहीं था। सड़कें संकरी थीं। एयरपोर्ट से शहर आने में डेढ़ घंटे लग गए थे। कोई विकास नहीं दिखता था। गलियों में अनियोजित विकास हुआ था। महादेव को भी जैसे झोपड़ी में कैद किया गया था। संकरी गलियों से होकर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन के लिए पहुंचते थे। बिजली की समस्या थी। यातायात समस्या भयंकर रूप में थी। पीएम मोदी यहां के सांसद बने तो बनारस का कायाकल्प हुआ है। यह परिवर्तन आपकी मेहनत व योगदान से हुआ क्यों कि पीएम मोदी को बनारस के लोगों ने सेवा का मौका दिया। इस दौरान वैभव कपूर, राजकुमार शर्मा, डॉ. राजेश त्रिवेदी, संजीव सिंह बिल्लू भी मौजूद थे। संचालन विशाल व धन्यवाद ज्ञापन सुयश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर विशाल त्रिवेदी, प्रतीक गुप्ता, अशोक अग्रहरि, राकेश मिश्रा, अभिनव पेशवानी, अनुपम रघुवंशी, रजत जयसवाल, सिद्धार्थ अरोड़ा, राघवेंद्र शारडा, हर्षित सिंह, सुधीर बाघवानी, शिखा शाह आदि मौजूद रहे।


केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति सेवा ट्रस्ट से संचालित अंध विद्यालय प्रांगण में काशी के उद्यमियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से देश में विकास की धारा बह रही है। काशी की बात करें तो 2014 के पहले की काशी और आज की काशी में जमीन आसमान का अंतर है। कहा कि दस वर्षों का विकास तो ट्रेलर था अभी पुरी पिक्चर बाकी है। कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आधारभूत सुविधाओं के साथ आधुनिक सुविधाओं से देश को सुसज्जित किया। केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद किया तथा जो भी व्यापारियों की समस्याएं थीं उसे दूर करने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट के सचिव अखिलेश खेमका व अन्नक्षेत्र प्रभारी नीरज दूबे ने केंद्रीय मंत्री को अन्नक्षेत्र का अवलोकन कराया। स्वागत भाषण अनिल जाजोदिया ने दिया। कृष्ण कुमार जालान ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न और ट्रस्ट के सचिव अखिलेश खेमका ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान श्याम सुंदर प्रसाद, यदुराज कानुदिया, अजीत बजाज, सत्यनारायण झुनझुनवाला, दीपक बजाज, उमाशंकर अग्रवाल, डॉ एके सिंह, डॉ ऋतु गर्ग, डॉ संजय गर्ग, अनिल अग्रवाल, नंद किशोर सारडा, विजय कुमार मिश्र सहित शहर के विशिष्ट उद्यमियों के लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story