95 बटालियन CRPF के नेतृत्व में जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज में बड़े पैमाने पर पौधारोपण, ट्री गार्ड भी लगाये गये
वाराणसी। 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर के मार्गदर्शन में और पर्यावरणविद् अनिल कुमार सिंह के "मिशन एक करोड़ पौधारोपण" के तहत मंगलवार को जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज में ट्री गार्ड के साथ बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में 95 बटालियन CRPF के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद सुरेश पटेल (गुड्डू) ने की, और करौदी पार्षद श्याम भूषण तथा CRPF के पीआरओ प्रवीण सिंह की पूरी टीम भी कार्यक्रम में शामिल थी।
जवाहर आदर्श विद्यालय के वर्तमान और पूर्व प्राचार्य, छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने माताओं के नाम पर पौधे लगाए। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को शपथ दिलाकर पौधारोपण कराया। पार्षद सुरेश पटेल (गुड्डू) ने सभी का आभार व्यक्त किया और नगर निगम के सफाई कर्मियों ने स्वच्छता और छिड़काव का कार्य भी किया।
मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक छात्र और छात्रा को पौधारोपण, पौधों के संरक्षण और जल संरक्षण की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस कार्यक्रम में नगर निगम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।