महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में मां गंगा का किया गया पंचमेवा से दुग्धाभिषेक

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के तत्वाधान में शनिवार 4 नवंबर को सुबह 12:00 बजे दशाश्वमेध स्थित माता शीतला मंदिर के पास राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मां गंगा का पंचमेवा से दुग्धाभिषेक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व कार्यक्रम संयोजक प्रमोद वर्मा के अगुवाई में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडे रहे।

ZXC

इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडे ने कहा कि यूपीए सरकार ने अपना वादा पूरा कर मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर भारत का मान बढ़ाया और गंगा माता का जन्म और मोक्ष का तर्पण प्राच्य कल में मां गंगा से रहा है। उन्होंने काशी की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह हर संभव मां गंगा को स्वच्छ रखें तथा गंगा में कूड़ा- फूल माला आदि ना फेंके। साथ ही इस राष्ट्रीय धरोहर को संजोकर आने वाली पीढ़ीयों को इसका भान काराए। इसलिए हम सब मिलकर आज मां गंगा का पंचमेवा से दुग्ध अभिषेक करते हुए यह प्रण करें कि हम मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में तन मन धन से सहयोग करेंगे।

ZX

इस अवसर पर राघवेंद्र चौबे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मैं कहा कि 2008 में यूपीएस सरकार ने मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करके 130 करोड़ लोगों का सम्मान और गौरव बढ़ाया है। मां गंगा का नाता जन्म और मृत्यु से है। इस हेतु पूरे भारतवर्ष को यह संकल्प लेना होगा कि वह इस मोक्षदायिनी मां गंगा को निर्मल रखें। 

ZX

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story