वाराणसी के तीन राजकीय चिकित्सालयों में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड जांच, होगी सहूलियत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्री कान्सेप्शन एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक (पीसीपीएनडीटी) एक्ट के तहत जनपद के तीन सरकारी चिकित्सालयों में अल्ट्रासांउड जांच की सुविधा गुरुवार से शुरू कर दी गई। विशेषज्ञ सरकारी चिकित्सकों की ओर से अल्ट्रासाउंड की सुविधा गुरुवार से शुरू की गई। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड की सुविधा का शुभारंभ किया। इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर पर भी निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई। इसके साथ ही वहां पूर्व से तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी अल्ट्रासाउंड के लिए नामित कर दिया गया है। इससे मरीजों को सहूलियत होगी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सरकारी चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में जनपदीय स्तरीय सलाहकार समिति बनाई गई थी। इस समिति में राजकीय महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ मनीषा सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मृदुला मल्लिक, आईएमए अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सारिका राय, दिवा सामाजिक संस्था के प्रबन्धक/सचिव कमलेश कुमार और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के प्रबन्धक विनोद प्रधान शामिल रहे। सीएमओ ने बताया कि समिति की सर्व सम्मति के क्रम में डीडीयू चिकित्सालय पर अल्ट्रासाउंड सेवा के लिए डॉ मनमोहन शंकर कुमार, डॉ ज्योति ठाकुर, डॉ अर्चना सिंह, डॉ आरती दिव्या, डॉ संजय यादव, डॉ केजे पाण्डेय, डॉ प्रेम प्रकाश को राजकीय सेवाओं के दृष्टिगत अल्ट्रासाउंड किए जाने के लिए नामित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि एलबीएस चिकित्सालय रामनगर में डॉ रिची सिंह, एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय में डॉ मृदुला मल्लिक, डॉ एसपी सिंह और डॉ विकास प्रताप सिंह को नामित किया गया है। कहा कि नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज भी चिकित्सालय पर निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story