काशी में 26 दिसंबर को मनाई जाएगी उधमसिंह जयंती, आयोजकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को किया आमंत्रित

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। 26 दिसंबर को उधम सिंह की जयंती एवं गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों की शहादत बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। वाराणसी में होने वाले आयोजन को लेकर उधम सिंह ट्रस्ट में अध्यक्ष उदय नारायण सिंह ने बताया कि उधम सिंह की जयंती की 32 फायर की सलामी दी जाएगी और गार्ड ऑफ ऑनर होगा और सर्व धर्म का पाठ किया जाएगा।
Nss
वही वेद पाठ के साथ कुरान, रामायण, बाइबल का पाठ किया जाएगा। उधम जी की जयंती पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। सीएम ऑफिस से भी इस आमंत्रण पर सीएम के आने पर सहमति जताई गई है। ऐसे में जयंती को बेहद ही भव्य रूप से मनाया जाएगा। 
Vns
उन्होंने बताया कि कारीगरों के द्वारा हमारे दादाजी का मूर्ति तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने उसे पास कर दिया है। इस मूर्ति में गवर्नमेंट 75% पैसा लगाएगी और उधम सिंह ट्रस्ट 25% लगाएगा हम सभी लोग मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत और अभिनंदन करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story