BHU में दो दिवसीय प्रशिक्षण, परीक्षण व मूल्यांकन को लेकर चर्चा
वाराणसी। बीएचयू के लक्ष्मण दास अतिथि गृह के समिति कक्ष में टीच फार बीएचयू के अध्येताओं के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अखिलेश सिंह रघुवंशी ने किया। उन्होंने परीक्षण व मूल्यांकन के महत्व पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि अध्यापकीय वृत्ति पूर्णरूपेण स्वतः आदरणीय प्रवृत्ति पर केन्द्रित है। इसमें शिक्षक अपने कौशलों के उत्कृष्टता के लिए समयानुकुल परिष्कार करता है। उन्होंने कहा कि परीक्षण की प्रकृति विषय की दिशा का निर्धारण करती है। समग्र रूप से मूल्यांकन की प्रकृति मानकों के निर्धारण में मील के पत्थर का कार्य करती है। सत्रों में बीएचयू सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया का उपयोग करके विश्व के साथ अपना जुड़ाव बढ़ाना चाहिए। तृतीय सत्र में शिक्षा संकाय के डॉ. सोमू सिंह ने खुले शैक्षिक संसाधनों के उपयोग विधि को बताया। चतुर्थ सत्र में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रो. संजय कुमार शर्मा ने शिक्षक के समक्ष बहुआयामी चुनौतियां एवं समाधान के तरीके बताए। सभी सत्रों के उपरान्त समीक्षा चर्चा हुई।
इस प्रकार उच्च शिक्षा में व्यवसाय वृत्ति उत्कृष्टता हेतु कौशलों पर केन्द्रित कार्यशाला में प्रथम दिवस में 30 प्रतिभागी उपस्थित थे। संचालन एवं समन्यवयन प्रो. सुनील कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में अन्य समन्वयक प्रो. सत्यपाल शर्मा एवं प्रो. पीसी अभिलाष ने भी सक्रिय सहभागिता की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।