बीएचयू में दो दिवसीय राज्य स्तरीय जीपा कन्वेंशन, एचआईवी जागरुकता पर जोर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी और नैको के संयुक्त तत्वावधान में बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय राज्य स्तरीय "जीपा कन्वेंशन" का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार ने किया। इसमें एचआईवी को लेकर जागरूक किया गया। 

उद्घाटन भाषण में प्रो. संखवार ने कहा कि एचआईवी/एड्स जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहे हैं और इस दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं। ग्रामीण स्तर पर जागरूकता में वृद्धि हुई है, लेकिन अभी भी अधिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान द्वारा संचालित एचआईवी जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है और एचआईवी एड्स नियंत्रण में स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं की भूमिका अहम है। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने राज्य सरकार द्वारा संचालित एड्स जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं, अपनेआप प्लस की अध्यक्षा सुश्री अजीता यादव ने एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए नैको द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।

सर सुंदरलाल अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा कि निरंतर रक्तदान से एचआईवी संक्रमण को रोका जा सकता है और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की जान बचाई जा सकती है। बीएचयू के ब्लड सेंटर से नैट टेस्टेड ब्लड मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है। सम्मेलन के दौरान स्वैच्छिक रक्तदान, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, एचआईवी पॉजिटिव समुदाय की चुनौतियां, आत्मनिर्भर युवा, और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं जैसे विषयों पर चर्चा की गई। राज्य स्तरीय जीपा कन्वेंशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Share this story