BHU में दो दिवसीय प्लांट पैथोलॉजी संगोष्ठी, 7 एल्यूमनाई हुए सम्मानित 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय प्लांट पैथोलॉजी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कवक एवं पादप रोग विज्ञान,विज्ञान कृषि विज्ञान संस्थान बीएचयू,इंडियन सोसाइटी ऑफ प्लांट पैथोलॉजिस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इसमें नवीन शोध विचार व शिक्षा जगत में अनुसंधान माहौल को मजबूत करने पर चर्चा हुई। 

कवक एवं पादप रोग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामचंद्र ने कहा कि संगोष्ठी नए वैज्ञानिक विचारों और अनुसंधान का उत्पादन करेगी, जो देश के पूर्वी हिस्से में किसानों को लाभान्वित करेगी। इस संगोष्ठी के आयोजन सचिव प्रोफेसर एसएस वैश्य ने बताया कि यह संगोष्ठी पारंपरिक और साथ ही उन्नत प्लांट पैथोलॉजी के क्षेत्र में नवीन शोध विचार उत्पन्न करने के साथ-साथ शिक्षा जगत में अनुसंधान माहौल को मजबूत करेगा।

7 एल्यूमनाई को किया सम्मानित 
कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले साथ अल्युमिनियम को इस संगोष्ठी के मंच से सम्मानित किया गया। इन्होंने एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। मंच पर सभी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों‌ ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में देश के किसानों के लिए योगदान देते रहेंगे। 

पौधों में अनावश्यक दवाओं के उपयोग से फैल रही बीमारी 
डॉ श्यामशरण ने बताया कि उन्होंने कहा कि आजकल देखा जा रहा कि पौधों में अनावश्यक दवाइयां को डाला जाता है जो मनुष्य के शरीर पर काफी प्रभाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि जब यह खाने के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर बनते हैं तो तमाम बीमारियां होती हैं कैंसर जैसी बीमारियां भी होने की संभावना रहती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story