PM के आदर्श ग्राम नागेपुर में NAPM का दो दिवसीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न 

FTGF
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एनएपीएम का दो दिवसीय सम्मेलन प्रधानमंत्री के आदर्श ग्राम नागेपुर में 'देश बचाओ- देश बनाओ' शीर्षक से रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख नेत्री मेधा पाटेकर ने देश के संसाधनों पर कार्पोरेट के हावी होने, तेजी से बढ़ते कम्पनीकरण पर चिंता व्यक्त की। साथ ही अपनी -अपनी जगह से लोकतंत्र बचाने की लड़ाई तेज़ करने के लिए उपस्थित लोगों से आह्वान किया।

CC

महिला नेतृत्व की दिशा और दशा पर रंजू सिंह ने कहा आज महिलाओं को समझ कम होने का आरोप लगाकर नेतृत्व लेने से वंचित किया जा रहा है। गैर बराबरी खत्म करने के लिए महिला आरक्षण को हर पायदान पर ईमानदारी से लागू करने की जरूरत है। फ़ादर आनंद ने उत्तर प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक आर्थिक स्थिति पर अपनी बात रखते हुये कहा मिलजुल कर रहने से ही नफरत का माहौल खत्म हो सकता है। हमे लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था बनाए रखने की जरूरत है। जातीय, धार्मिक और वर्गीय पहचान के समूहों में संवाद बनाने की जरूरत है। लोकतंत्र सेनानी सूबेदार यादव ,ग्राम प्रधान हौशिला यादव, संजय, रेनू आदि ने किसानों मजदूरों की बात उठाते हुए सम्मेलन को संबोधित किया।

D

कार्यक्रम का संचालन - मजदूर अधिकार नेता अरविंद मूर्ति और स्वागत लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने किया। अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए प्रो. महेश विक्रम सिंह ने कहा 'बड़े परिवर्तन के लिये जनांदोलनों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। धन्यवाद रामबचन ने किया। सम्मेलन में NAPM की राज्य कार्यकारिणी के लिये राजीव यादव, रेनू पटेल, सुरेश राठौर, अरविंद मूर्ति, महेंद्र राठौर, रुबीना,रामबचन, रामबेटी, ऋचा सिंह, अरुंधति सिंह, प्रेम, अशोक प्रकाश, डॉ. आर पी गौतम, नंदलाल मास्टर, पूनम और नीति निर्वाचित हुए।

FG

सम्मेलन में संजय मंगों, लोक समिति के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, आदिवासी समुदाय की सेवा कर रहे महेंद्र राठौर, सोनभद्र के समाजसेवी नमो नारायण, संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता तेजिंदर सिंह, खिरियाबाद आजमगढ़ आंदोलन की किसान नेता नीलम, पसमांदा मुस्लिम समाज के रफीक अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका भाषा सिंह, नासिर भाई, राजीव यादव, नीलम, वल्लभ पाण्डेय, उर्मिला, नीति, इंदु, अनुप श्रमिक, नसीरुद्दीन, रामधीरज भाई, डॉक्टर आर.पी.गौतम, राजीव यादव आदि ने अपने विचार रखे, प्रेरणा कला मंच के साथ ही आशा सामाजिक विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

VB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story