विभूति एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुई घटना

varanasi accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव गांव के रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक महेश पटेल उर्फ जयप्रकाश (26 वर्ष) तथा शिवम पटेल (17 वर्ष) चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहां के निवासी थे। 

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक रेलवे लाइन पार कर रहे थे, उसी समय  इलाहाबाद की तरफ से बनारस की ओर जा रही विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए  जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। मृतक जयप्रकाश उर्फ महेश पटेल मजदूरी का काम करते थे। उसके पिता रमेश उर्फ कल्लू, माता सुशीला देवी व पत्नी तारा देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। मृतक जयप्रकाश के तीन भाई एक बहन तथा एक पुत्र है।

दूसरे मृतक शिवम पटेल के पिता दयाशंकर पटेल, माता संजू देवी सहित परिजनों का भी रो रो का बुरा हाल था। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा और अविवाहित था। वह करौंदी से आईटीआई का छात्र था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे आरपीएफ के साथ पहुंचे रोहनिया पुलिस ने उक्त दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story