लोहता में पकड़े गये दो शातिर चोर, एक बाल अपचारी भी शामिल, पुलिस ने ली राहत की सांस
गिरफ्तार आरोपी मनाउर (19 वर्ष) पुत्र इशहाक ग्राम सत्तियारपुर थाना राजातालाब का रहने वाला है। इसके साथ एक बाल अपचारी भी गिरफ्तारजिला वाराणसी व एक बाल अपचारी 16 वर्ष शामिल हैं। पूछताछ में चोरों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार ली है।
प्रकरण के मुताबिक, दोनों ने बीते 16 जुलाई को ऊंचगांव के एक घर में से मोबाइल चोरी किया था। इसके बाद 17 जुलाई को लोहता क्षेत्र के बखरिया गांव में बंद घर से चोरी किया था। फिर 6 अगस्त को ऊंचगांव में कमरे में ननद के साथ सो रही महिला की मंगलसूत्र व रुपए चोरी कर लिए था। जिसका मुकदमा थाना लोहता पुलिस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी, इसी क्रम में चोरों के बारे में मुखबिर द्वारा पता चला तो बीती रात लक्ष्मणपुर दयापुर गांव से इन्हे धर दबोचा।
पुलिस ने चोरों के पास से एक मंगलसूत्र, एक लाकेट, एक मोबाइल व 9040 रुपया नगद बरामद किया है। वही बाल अपचारी के ऊपर थाना जंसा में तीन व रोहनिया में दो चोरी के मुकदमे पहले से दर्ज है। वही चोरों गिरफ्तार करने थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, अकेलवा चौकी इंचार्ज सुमित पांडेय, उपनिरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, हे०का हंसराज पाल,विजय यादव, बृजेश यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।