मिर्जामुराद में दो ट्रक चालकों की मौत, हीट वेव की जताई आशंका
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी व शिवरामपुर चट्टी में रविवार की रात दो ट्रक चालकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत हीट वेव से हुई होगी। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर चट्टी में ट्रक के केबिन में सोए फिरोजाबाद के कोटवा रोड निवासी शंकर लाल (40) की मौत हो गई। शंकर लाल के भांजे ने पुलिस को बताया कि मेरे मामा वाराणसी से छड़ लादकर प्रयागराज जा रहे थे। कि अचानक उनको तबियत खराब होने लगी। शिवरामपुर चट्टी के पास ट्रक हाईवे के किनारे खड़ी कर आराम करने लगे। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर मिर्जामुराद के खजुरी गांव के समीप हुआ, जहां ट्रक चालक जयपुर के टोडी गांव निवासी छित्तरमल जाट (48) नामक ट्रक चालक बिहार से लोहा लादकर जयपुर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक की अचानक तबियत खराब होने पर खजुरी गांव के सामने हाईवे पर ट्रक खड़ी कर उसी में आराम करने लगा। जहाँ अचानक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।