वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से दो शातिर चोर गिरफ्तार, ट्रेनों में यात्रियों को बनाते थे निशाना, चोरी के लाख रुपए बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी जीआरपी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से की गई, जहां दोनों आरोपी यात्रियों को निशाना बनाने की फिराक में थे। जीआरपी की सतर्कता से एक संगठित चोरी गिरोह का खुलासा हुआ है, जो ट्रेनों और रेलवे प्लेटफार्म पर सक्रिय था।

पैरोल पर छूटने के बाद फिर अपराध में सक्रिय
जीआरपी जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक शातिर चोर हाल ही में जेल से पैरोल पर बाहर आया था। पैरोल पर रिहा होने के बाद उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दोबारा ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार यह आरोपी अब तक करीब 17 चोरी की वारदातों में शामिल रहा है और यात्रियों की लापरवाही का फायदा उठाकर कीमती सामान चुरा लेता था।

a

चोरी का माल बरामद, लाखों की रिकवरी
पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी के दौरान यात्रियों से चोरी और लूटे गए करीब 1 लाख 2 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही सोने की तीन चेन और दो मोबाइल फोन भी पुलिस के कब्जे में आए हैं। बरामद सामान के आधार पर जीआरपी अब अन्य चोरी की घटनाओं से भी इनके तार जोड़ने में जुटी है।

प्लेटफार्म और ट्रेनों में करते थे रेकी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे प्लेटफार्म और ट्रेनों में पहले यात्रियों की रेकी करते थे और फिर भीड़ या नींद के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों और रात के समय यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे।

a

जीआरपी प्रभारी का बयान
जीआरपी प्रभारी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन रजोल नागर ने बताया कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर 9 से दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

यात्रियों को सतर्क रहने की अपील
जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने सामान और कीमती वस्तुओं को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें। जीआरपी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का माहौल मिल सके।

देखें वीडियो 

Share this story