कैंट जीआरपी के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी के दो मोबाइल बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैंट रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए। उससे पूछताछ के साथ ही सुरक्षाबल कार्रवाई में जुटे रहे। 

प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राम नारायण शुक्ला, राजबहादुर, कांस्टेबल सुमित सिंह,  हेड कांस्टेबल फूलचन्द्र यादव (सीआईबी) व वीरेन्द्र कुमार (आरपीएफ) की ओर से संयुक्त अभियान में संजीत मौर्या निवासी हिरावनपुर कालोनी, सारनाथ, को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर संदेहास्पद स्थिति में भागते हुए पकड़ा। 

तलाशी में उसके पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों मोबाइल की कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है। आरोपित के खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज हैं। उसका चालान कर दिया गया।

Share this story