मिर्जामुराद में दर्शनार्थियों की कार पलटी: दो गंभीर रूप से घायल, चार अन्य भी जख्मी, विंध्याचल से वापस लौटते समय हुआ हादसा

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर में सोमवार की दोपहर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही दर्शनार्थियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चार अन्य भी चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने तत्काल घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई और उन्हें उपचार हेतु एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

इस दुर्घटना में गोरखपुर निवासी सौरभ दुबे (28) और उनके साथी रमेश पांडेय (26) अपने चार अन्य दोस्तों के साथ विंध्याचल दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद सभी दर्शनार्थी गोरखपुर वापस लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही उनकी कार मिर्जामुराद के लालपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पहुंची, ओवरटेक करने के प्रयास में कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई।

कार में सवार सभी लोग इस हादसे का शिकार हुए। सौरभ दुबे और रमेश पांडेय को सबसे ज्यादा चोटें आईं, जबकि उनके चार साथी भी जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया।

ओवरटेकिंग के दौरान हुआ हादसा

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया। कार ने नियंत्रण खो दिया और तेज गति से पलट गई। दुर्घटना के दौरान कार में सवार सभी लोग विंध्याचल दर्शन से लौट रहे थे और रास्ते में ये हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को फौरन अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो की स्थिति गंभीर है, जबकि बाकी चार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।

सौरभ दुबे और रमेश पांडेय की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में किया जा रहा है। वहीं, बाकी चार साथियों को प्राथमिक उपचार के बाद कुछ ही घंटों में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story