रमाडा होटल के दो कर्मचारियों पर चोरी का आरोप, 24 घंटे बंधक बनाकर पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा

hotel ramada
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल रमाडा के निदेशक गौरव जायसवाल ने होटल के दो कर्मचारियों बरसातू और अजमत खान पर चोरी का आरोप लगाते हुए कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों कर्मचारी होटल के चांदी के बर्तन चुराते थे, जिनका खुलासा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुआ और उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। इनमें से एक कर्मचारी बरसातू होटल का स्वीपर था, वह पिछले 14 वर्षों से होटल में कार्यरत था, जबकि दूसरा कर्मचारी अजमत खान पिछले 4 वर्षों से काम कर रहा था। 

घटना के बाद, आरोपियों के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य (कर्मचारी) घर नहीं पहुंचे, जिससे चिंतित होकर उनकी बेटी ने कई बार होटल का दौरा किया। लेकिन, उसे हर बार यह कहकर वापस भेज दिया गया कि उसके पिता काम में व्यस्त हैं। 

24 घंटे बीत जाने के बाद, परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और बुधवार दोपहर करीब 3 बजे वे होटल रमाडा पहुंचे और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर पता चला कि दोनों कर्मचारियों को चोरी के शक में पिछले 24 घंटों से होटल में ही बंधक बनाकर पूछताछ की जा रही थी।

परिजनों ने सवाल उठाया कि यदि चोरी का आरोप सही था, तो होटल प्रबंधन ने कर्मचारियों को 24 घंटे तक बंधक बनाकर क्यों रखा और पुलिस को तुरंत सूचित क्यों नहीं किया। पुलिस के पहुंचने पर होटल मैनेजर ने दोनों कर्मचारियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story