रमाडा होटल के दो कर्मचारियों पर चोरी का आरोप, 24 घंटे बंधक बनाकर पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा
घटना के बाद, आरोपियों के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य (कर्मचारी) घर नहीं पहुंचे, जिससे चिंतित होकर उनकी बेटी ने कई बार होटल का दौरा किया। लेकिन, उसे हर बार यह कहकर वापस भेज दिया गया कि उसके पिता काम में व्यस्त हैं।
24 घंटे बीत जाने के बाद, परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और बुधवार दोपहर करीब 3 बजे वे होटल रमाडा पहुंचे और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर पता चला कि दोनों कर्मचारियों को चोरी के शक में पिछले 24 घंटों से होटल में ही बंधक बनाकर पूछताछ की जा रही थी।
परिजनों ने सवाल उठाया कि यदि चोरी का आरोप सही था, तो होटल प्रबंधन ने कर्मचारियों को 24 घंटे तक बंधक बनाकर क्यों रखा और पुलिस को तुरंत सूचित क्यों नहीं किया। पुलिस के पहुंचने पर होटल मैनेजर ने दोनों कर्मचारियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।