दशाश्वमेध वार्ड में बनेंगे दो नए मिनी नलकूप, दो वाटर कूलर का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से दशाश्वमेध वार्ड में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए दो नए मिनी नलकूपों की स्थापना कराई जाएगी। वहीं दो वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने वार्ड संख्या 96, दशाश्वमेध वार्ड में इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

vns

पहला मिनी नलकूप मीरघाट स्थित हनुमान जी मंदिर के पास स्थापित किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 44.91 लाख है। दूसरा मिनी नलकूप (रिबोर) अहिल्याबाई घाट के पास लगाया जाएगा, जिसकी लागत 31.12 लाख आंकी गई है। दोनों नलकूपों के चालू होने से दशाश्वमेध वार्ड के निवासियों को लंबे समय से चली आ रही जल संकट की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

इसके साथ ही चितरंजन पार्क के पास दो वाटर कूलर का भी लोकार्पण किया गया। यह सुविधा खास तौर पर घाट पर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए है, जिससे उन्हें शुद्ध और ठंडा पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, वार्ड पार्षद नरसिंह दास, सुरेश चौरसिया, विजय द्विवेदी, अमरेश गुप्ता, इंद्रेश सिंह, अनंत राज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, बबलू सेठ, जलकल के महाप्रबंधक अनूप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this story