वाराणसी में मिले डेंगू के दो नए मरीज, 4 जगह डेंगू के लार्वा मिलने पर नोटिस
वाराणसी। जिले में डेंगू संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी डेंगू के दो नए मरीज मिले। वहीं 4 जगहों पर डेंगू के लार्वा मिलने पर नोटिस जारी कर साफ-सफाई के लिए कहा गया। जिले में कुल डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 42 पहुंच गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि मंगलवार को परमानंदपुर में 32 वर्षीय और पहड़िया में 40 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई। टीम ने कुल 367 घरों में अभियान चलाकर जांच की। उस दौरान 4 स्थानों पर डेंगू के लार्वा मिले। इस पर गृह स्वामियों को नोटिस दी गई।
लोगों को बरसात के मौसम में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। वहीं जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, वहां की विशेष सफाई कराने के साथ ही परिजनों को भी सेहत का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।