चोलापुर में हुए खूनी संघर्ष में दो और गिरफ्तार, एक की हुई थी मौत व तीन घायल

cholapur crime news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहिया गांव में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष में वृद्ध रमेश राम की मौत और चार लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत अब भी गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में चार हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से राहुल और गोपीचंद्र को अहिरौली बाजार पुलिया से  शुक्रवार को प्रेमनगर बाजार से रोहित और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नेहिया गांव के दो परिवारों में पुरानी रंजिश है। रविवार की रात दोनों पक्षों में विवाद के दौरान जमकर लाठियां चली। हमलावर रमेश राम के घर चढ़ गये और लाठियों से पीटकर रमेश राम के अलावा ज्वाला, जितेंद्र, मिथुन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज के दौरान रमेश राम ने दम तोड़ दिया। 

इस मामले में अनिच्छित हत्या, मारपीट और धमकी की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह, एसआई दयाशंकर यादव, विकास कुमार, संजीव सिंह, नीरज राय आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story