कैंट जीआरपी के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, दो मोबाइल बरामद
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए। जीआरपी उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक कुमार ओझा, आनंद कुमार यादव तथा हेड कांस्टेबल अहमद नवाज, राजेन्द्र कुमार और धर्मेन्द्र कुमार द्वारा स्टेशन भ्रमण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को प्लेटफार्म नंबर 1, काशी छोर, सीमेंट ब्रेच के पास से समय लगभग 13:10 बजे हिरासत में लिया गया।
पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी आशिक पुत्र अजीउल्ला (निवासी वार्ड नंबर 12, रामनगर, वाराणसी) के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन (रियलमी और ओप्पो) बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है। आरोपित के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले—मु0अ0सं0-85/25 और 48/25, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस दर्ज हैं।

