वाराणसी में फांसी के फंदे पर झूलकर दो ने दी जान, पुलिस कर रही छानबीन
वाराणसी। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो ने फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी। घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
कपसेठी थाना के लल्लापुर गांव में तालाब किनारे लगे टीनशेड के लोहे के एंगल से युवक का शव लटका मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी महेश सिंह के रूप में हुई।
टिकरी खुर्द गांव में विवाहिता रीता ने साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद मायकेवालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।