चौबेपुर में चोरी की चार मोटरसाइकिलों संग दो शातिर गिरफ्तार, पलक झपकते उड़ा देते थे बाइक

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा संख्या 342/2024 धारा 379 के तहत चल रही जांच में चौकी प्रभारी चाँदपुर, एसआई मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को बभनपुरा रिंग रोड अंडरपास से इन अपराधियों को पकड़ा गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत निषाद, निवासी मुस्तफाबाद रेतापार और जोगेश यादव उर्फ राजू, निवासी पिछवारी मुस्तफाबाद शामिल हैं। उनके पास से तीन चोरी की हीरो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई। 

पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। इस सफलता में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार आर्या, रवि कुमार गौतम और धीरेन्द्र कुमार रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story