चौबेपुर में चोरी की चार मोटरसाइकिलों संग दो शातिर गिरफ्तार, पलक झपकते उड़ा देते थे बाइक
गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत निषाद, निवासी मुस्तफाबाद रेतापार और जोगेश यादव उर्फ राजू, निवासी पिछवारी मुस्तफाबाद शामिल हैं। उनके पास से तीन चोरी की हीरो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। इस सफलता में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार आर्या, रवि कुमार गौतम और धीरेन्द्र कुमार रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।