सरकारी वाहनों से सामान चुराने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, दो की तलाश जारी, दिन में रेकी कर घटना को देते थे अंजाम

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाने की पुलिस टीम ने सरकारी वाहनों पर रखी संपत्ति को चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का एक ट्रैक्टर मय ट्राली, 2 ड्रम एबीसी तार व चोरी में प्रयुक्त एक लोडर मैजिक तथा एक बाइक बरामद किया है। बरामद सामानों की कुल कीमत 24 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 

varanasi news

प्रकरण के मुताबिक, बीते 4 व 5 अगस्त की आधी रात राजातालाब तहसील गेट से आगे मोहनसराय की तरफ सोनालिका ट्रैक्टर व ट्राली पर लदा हुआ तार चोरी हो गया था। जिस लेकर राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके खुलासे के लिये पुलिस ने टीमें गठित की। जिसके बाद भदोही के रहने वाले विकास यादव (21 वर्ष) व विशाल विश्वकर्मा (24 वर्ष) का नाम सामने आया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया। इस मामले में अभी दो वांछित चल रहे हैं। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 

varanasi news

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग भदोहीके रहने वाले आदित्य सिंह व आदित्य यादव के साथ मिलकर हाइवे के किनारे खडे वाहन जिस पर सरकारी सम्पत्ति रखी हो को दिन में रेकी करते हैं। उसके बाद पूरी प्लानिंग करके रात में सामानों की चोरी करते हैं। फिर उस सामान को बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं। आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में एसआई राजकुमार पाण्डेय, कौशल कुमार सिंह,  एसआई साकेत पटेल,  एसआई अविनाश कुमार सिंह,  एसआई प्रशिक्षु धनन्जय मौर्य,  एसआई प्रशिक्षु मो० इमाम हसन,  हेड कांस्टेबल हंसराज यादव व कांस्टेबल चंचल सिंह  शामिल रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story