बरेका में स्कूटी चार्ज करते समय लगी आग, दो मजदूर बुरी तरह झुलसे

bareka news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के बरेका के एक क्वार्टर में गुरुवार की सुबह स्कूटी चार्ज करते समय तेज धमाका हुआ। जिससे वहां काम कर रहे दो प्लम्बर बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 

जानकारी के मुताबिक, बरेका कर्मी सोमेश्वर दास के क्वार्टर में प्लम्बर पाइप का कार्य कर रहे थे। उसी वक़्त समीप खड़ी स्कूटी जो कि चार्ज हो रही थी। उसमें धमाके के साथ आग लग गयी। धमाके से पास में कार्य कर रहे मजदूर महेंद्र राजभर (45 वर्ष) तथा अतुल (18 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोग व अन्य मजदूर उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उन्हें आदमियत कर उनका इलाज किया जा रहा है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story