मिर्जामुराद में दो अलग-अलग घटनाओं में दो घायल, हाईवे पर लगा लंबा जाम
ट्रक चालक ने बताया कि सामने से आ रही एक वाहन को बचाने के चक्कर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी पवन यादव व एसआई मधुसूदन त्रिपाठी ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को हाईवे से हटवाकर साइड कराया। ट्रक पलटने के कारण हाईवे पर मिर्जामुराद के आगे तक व उधर राजातालाब तक भयंकर जाम लग गया। पुलिस द्वारा घण्टो मेहनत के बाद करने के बाद किसी तरह जाम समाप्त हुआ। ट्रक मध्यप्रदेश से गाजर लादकर पश्चिम बंगाल जा रहा था।
वहीं दूसरी घटना रखौना गांव के सामने हाईवे के सर्विस लेन पर दोपहर में हुई। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जोगियापुर गांव निवासी श्रीकांत यादव उम्र (34) वर्ष बाइक पर दूध से भरा बल्टा लादकर दूध बेचने राजातालाब मंडी जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अर्टिगा कार ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बाइक से सवार श्रीकांत बाइक समेत बगल में बने नाले में गिरकर घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस व युवक के परिजनों ने घायल युवक को इलाज हेतु कछवां रोड स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया। वहीं पुलिस अर्टिगा कार व चालक को पकड़कर पुलिस चौकी ले आई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।