वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर पलटा ऑटो, चालक समेत दो लोग गंभीर घायल
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोला गांव के पास वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर सोमवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में चल रहा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ऑटो वाराणसी की ओर से आ रहा था। गोला के पास पहुंचते ही चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ऑटो पलट गया। दुर्घटना में धरसौना गांव निवासी सुक्खु राम (40) और ऑटो चालक रिंकू कश्यप (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऑटो से बाहर निकालकर तत्काल चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या सड़क की स्थिति के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

