रामनगर में फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर दो घायल, पुलिस ने ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी हाईवे पर सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार फ्लाई ओवर की रेलिंग से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
शिवाला मुग़लसराय निवासी लक्ष्मण प्रसाद व सहजौर मुग़लसराय निवासी राम भजन किसी काम से मुग़लसराय से वाराणसी हाइवे के रास्ते जा रहे थे। इसी दौरान भीटी हाइवे फ्लाई ओवर पर एकाएक बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार तेजी से फ्लाई ओवर की रेलिंग से टकरा गए। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे भीटी चौकी इंचार्ज अमीर बहादुर सिंह ने घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया। दोनों को सर व सीने में गंभीर चोट आयी है। फिलहाल दोनों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।